Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

संघर्ष

जिसने अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया, उस पर हमला, उसी पर केस दर्ज

उत्तराखंड में एक तरफ जहां सशक्त भू-कानून की मांग उठ रही है, वहीं अवैध कब्जों के खिलाफ आवाज उठाने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है। देहरादून में अंसल ग्रीन वैली सोसायटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने स्थानीय पार्षद संजय नौटियाल पर कब्जे और अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए 20 फरवरी को जिलाधिकारी से शिकायत की थी। आरोप है कि गत बुधवार को जब नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो वहां स्थानीय पार्षद संजय नौटियाल ने अपने कई समर्थकों के साथ प्रवीण भारद्वाज और उनके परिजनों पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर भिडंत हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हैरानी की बात है कि जिन प्रवीण भारद्वाज के घर भीड़ ने धावा बोला, जिनके परिवार के साथ मारपीट हुई, उन्हींं के ऊपर धारा 307 के तहत जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में प्रवीण भारद्वाज ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंसल ग्रीन वैली सोसायटी गणेश जोशी के विधानसभा क्षेत्र मसूरी में आती है।

प्रवीण भारद्वाज का कहना है कि भाजपा पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद भूपेंद्र कठैत, पार्षद चुन्नी लाल, पार्षद कमल थापा और पार्षद योगेश घाघट ने साठ-सत्तर साथियों के साथ उनके घर पर हमला बोला और गेट पर तोड़फोड़ की। इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई। हमलावरों ने उनकी पत्नी अनुपमा को घसीटा और बेटे को पीटा। इस मामले में प्रवीण भारद्वाज ने भाजपा के 5 पार्षदों समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।

पार्षद संजय नौटियाल का आरोप है कि प्रवीण भारद्वाज ने भी नगर निगम की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया है। निगम की टीम सीमांकन करने पहुंची तो वह झगड़ा करने लगा और उनके ऊपर पेट्रोल डालकर उन्हें जलाने का प्रयास किया। विवेक विहार निवासी रेखा राजपूत ने जाखन पुलिस चौकी में दी तहरीर में आरोप लगाया कि प्रवीण भारद्वाज के बेटे ने उनके बेटे अजय पर बेसबाल के बैट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। प्रवीण की पत्नी भी वहां पिस्टल लेकर पहुंच गई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच पुलिस, नगर निगम और एमडीडीए की भूमिका सवालों के घेरे में हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अधिवक्ता पंकज क्षेत्री ने भी प्रवीण भारद्वाज पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग उठायी है। क्षेत्री ने कहा कि सत्ता के सरंक्षण में जमीनों पर अवैध कब्जों का खेल बंद होना चाहिए। प्रवीण भारद्वाज अंसल ग्रीन वैली में अवैध कब्जों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसका उन्हें खामियाजा उठाना पड़ रहा है। अगर यही हाल रहा तो कोई भी गलत के खिलाफ आवाज नहीं उठाएगा।

उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रवीण भारद्वाज के घर में घुसकर मारपीट करने वाले पार्षदों को अगर पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो वह आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। सेमवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के संरक्षण में कुछ पार्षद जमीनों को कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं। अवैध कब्जों के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। पुलिस ने उलटा पीड़ित के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर दिया।

नगर निगम की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

22 फरवरी को देहरादून नगर निगम की टीम बिना नोटिस दिए अंसल ग्रीन वैली में अतिक्रमण हटाने पहुंच गई, इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने भी मीडिया से बात करते हुए स्वीकार किया कि कहीं चूक हुई है। फिलहाल मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज समेत सभी एविडेंस को खंगाला जा रहा है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी।  

संबंधित पोस्ट

News

मंगलवार को किसानों पर आंसू गैस छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस, समाजवादी...

समाचार

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब ई-केवाईसी के लिए देश के कई गांवों में कैम्प लगाने जा...

कृषि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 16 वीं किस्त जारी करने की तैयारी है। ऐसे में किसानों के लिए एक जरूरी सूचना...

News

सोमवार को किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता फेल होने के बाद, मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे...