आज ऋषिकेश के भोगपुर ग्राम में पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में रिलायंस जियो की ओर से युवाओं और महिलाओं हेतु स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर भोगपुर, बडेरना, बड़कोट, रखवाल और थानों के गांव प्रधानों के साथ-साथ आंगनबाड़ी, सखी समूह की महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर रिलायंस जियो के नॉर्थ इंडिया हेड कपिल आहूजा और उत्तराखंड स्टेट हेड गौरव आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
रिलायंस जियो के नॉर्थ इंडिया हेड कपिल आहूजा ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ग्राम पंचायतों में रोजगार के अवसर प्रदान करने की योजनाओं को लेकर बातचीत की।

रिलायंस जियो स्थानीय महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा। भोगपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित सेल्स हेड विक्रमजीत सिंह और जियो सेन्टर हेड विश्वजीत सिंह ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जियो की इस पहल को सभी स्थानीय लोगों ने सराहा और इसका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का आयोजन संजीव नेगी प्रधान भोगपुर,
अनिल प्रधान बडेरना, दीपक एडवोकेट प्रधान रखवाल के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
