Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

समाचार

विंडलास के 20 ठिकानों पर छापेमारी, 4 केस दर्ज

देहरादून में सीबीआई ने उद्योगपति सुधीर विंडलास के कई ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई की यह कार्रवाई जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के प्रकरण से जुड़ी बताई जा रही है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने सुधीर विंडलास के खिलाफ तीन मुकदमों को सीबीआई को ट्रांसफर किया था।

छापे की सूचना मिले ही देहरादून के उद्योगपतियों में हड़कंप मच गया। जमीनों की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने उद्योगपति सुधीर विंडलास पर चार मुकदमे दर्ज किए हैं। सीबीआई की एक टीम ने बुधवार को उनके राजपुर रोड स्थित मकान में तलाशी ली। इसके अलावा उनके परिवार व मुदकमों में आरोपी बनाए गए कर्मचारियों के घर और प्रतिष्ठानों समेत कुल 20 जगहों पर छापे मारे गए।

सीबीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के आरोपों में सीबीआई ने उत्तराखंड सरकार की गुजारिश पर चार केस दर्ज किए और 20 ठिकानों पर छानबीन की।

बता दें कि सुधीर विंडलास के खिलाफ थाना राजपुर में जमीन धोखाधड़ी के तीन मुकदमे दर्ज थे जिनकी जांच के लिए राज्य सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी।

इनमे एक मुकदमा वर्ष 2018 में दर्ज किया गया था। चारों मुकदमों की जांच उत्तराखंड पुलिस कर रही थी। इसी बीच वादी पक्ष की ओर से सरकार से आग्रह किया गया था कि इन मुकदमों की जांच सीबीआई को सौंपी दी जाए। इस पर गत 11 अक्तूबर को सरकार ने विंडलास पर दर्ज सभी मुकदमों की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की थी।

संबंधित पोस्ट

News

मंगलवार को किसानों पर आंसू गैस छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस, समाजवादी...

समाचार

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब ई-केवाईसी के लिए देश के कई गांवों में कैम्प लगाने जा...

कृषि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 16 वीं किस्त जारी करने की तैयारी है। ऐसे में किसानों के लिए एक जरूरी सूचना...

News

सोमवार को किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता फेल होने के बाद, मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे...