Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

पर्यावरण

गैरसैंण-कर्णप्रयाग हाईवे का एक हिस्सा गायब, बारिश में कई रास्ते बंद

लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते उत्तराखंड में कई रास्ते अवरुद्ध

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के चलते कई रास्ते बंद हो गये हैं। राज्य की ग्रीष्मकालीन गैरसैंण को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले कर्णप्रयाग-गैरसैंण राष्ट्रीय राजमार्ग-109 का एक हिस्सा कालीमाटी के पास पूरी तरह बह गया। देर रात हुई बारिश के कारण नाले के तेज बहाव के साथ सड़क का करीब 20 मीटर हिस्सा धंस गया। इससे हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। कर्णप्रयाग-रानीखेत नेशनल हाईवे-109 गैरसैंण को कर्णप्रयाग, रानीखेत और रामनगर से जोड़ता है। देहरादून और गैरसैंण इसी हाईवे के जरिए जुड़ते हैं। फिलहाल इस रूट के वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। मार्ग को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड भी जुम्मा के पास वॉशआउट होने से यातायात अवरुद्ध हो गया। वहां पैदल आवाजाही के लिए एक पैदल पुल का निर्माण किया गया है। उत्तराखंड में कई दिनों से रूक-रूककर बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और करीब 300 मार्ग रास्ते बंद हुए हैं। बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग, छिनका, पीपलकोटी, बेलाकुची, पागलनाला के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था। वहां से मलबा हटाकर हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

संघर्ष

ऐतिहासिक किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के बाद से किसान नेता राकेश टिकैत घर नहीं बैठे। वे लगातार देश भर में घूमकर किसानों...

पहल

ग्रामीण महिलाओं के साथ कोऑपरेटिव और MSME के जरिए उद्यमिता की नई उड़ान भरने की तैयारी 

संघर्ष

संयुक्त किसान मोर्चा, राजस्थान के जयपुर में हुए राज्य सम्मेलन में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति और भावी आंदोलन की रूपरेखा तय...

नीति

उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चल रहा है। पहाड़ के शांत कस्बों में ध्वस्त मकानों का मलबा...