उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के चलते कई रास्ते बंद हो गये हैं। राज्य की ग्रीष्मकालीन गैरसैंण को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले कर्णप्रयाग-गैरसैंण राष्ट्रीय राजमार्ग-109 का एक हिस्सा कालीमाटी के पास पूरी तरह बह गया। देर रात हुई बारिश के कारण नाले के तेज बहाव के साथ सड़क का करीब 20 मीटर हिस्सा धंस गया। इससे हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। कर्णप्रयाग-रानीखेत नेशनल हाईवे-109 गैरसैंण को कर्णप्रयाग, रानीखेत और रामनगर से जोड़ता है। देहरादून और गैरसैंण इसी हाईवे के जरिए जुड़ते हैं। फिलहाल इस रूट के वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। मार्ग को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड भी जुम्मा के पास वॉशआउट होने से यातायात अवरुद्ध हो गया। वहां पैदल आवाजाही के लिए एक पैदल पुल का निर्माण किया गया है। उत्तराखंड में कई दिनों से रूक-रूककर बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और करीब 300 मार्ग रास्ते बंद हुए हैं। बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग, छिनका, पीपलकोटी, बेलाकुची, पागलनाला के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था। वहां से मलबा हटाकर हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है।
