Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

पर्यावरण

वन गुज्जर समुदाय में ‘वन हेल्थ कैंप’, मानव व पशु स्वास्थ्य के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित गुज्जर बस्ती, पथरी में दो दिवसीय वन हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 250 लोग शामिल हुए और करीब 50 पशु (अधिकतर भैंस) लाए गये। वन हेल्थ के तहत मानव, पशु और पर्यावरण स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाता है। दुनिया भर में वन हेल्थ को काफी महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि कई बीमारियां पशुओं और मनुष्यों के बीच संक्रमण से पैदा होती हैं। वन हेल्थ कैंप के तहत मानव और पशुओं दोनों के स्वास्थ्य व कल्याण के लिए समुदाय, विशेषज्ञों और सरकारी विभागों के बीच समन्वय और सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया जाता है।

पथरी में आयोजित वन हेल्थ कैंप में पशुपालन विभाग, उत्तराखंड सरकार की ओर से पशुओं की स्वास्थ्य जांच, बीमार जानवरों का इलाज और आगे की उपचार सेवाओं के लिए पशु चिकित्सालयों को रेफर करने की सुविधा प्रदान की गई। आईवीआरआई, बरेली के विशेषज्ञों ने जानवरों के रक्त में हीमोप्रोटोज़ोअन, किलनी सर्वेक्षण, जूनोटिक रोगों और मल में परजीवी अंडों की जांच की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड सरकार ने समुदाय के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जरूरी दवाएं दी तथा कृमिनाशक वितरित किए। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन वन हेल्थ, एम्स ने हेमेटोलॉजिकल, जैव रासायनिक जांचे, सूक्ष्म जीवविज्ञानी परीक्षण, जूनोटिक रोगों की जांच के लिए नमूने एकत्र किये और प्रतिभागियों के केएपी (ज्ञान, दृष्टिकोण और अभ्यास) फॉर्म भरवाए, जिनका विश्लेषण किया जाएगा।

वन हेल्थ कैंप का आयोजन वन हेल्थ सपोर्ट यूनिट (ओएचएसयू), पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार, ब्रुक इंडिया, पशुपालन विभाग उत्तराखंड, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड, वन विभाग उत्तराखंड, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार; आईसीएआर के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई); स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन वन हेल्थ, एम्स ऋषिकेश आदि के सहयोग से किया गया। आयोजन के क्रियान्वयन के लिए वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन (वीजीटीवाईएस) ने सहयोग दिया। यह कार्यक्रम बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के वित्तीय सहयोग और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की भागीदार में भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा उत्तराखंड और कर्नाटक में चलाया जा रहा है। वन हेल्थ प्रोजेक्ट के प्रारंभिक अध्ययन के रूप में वन गुज्जर समुदाय के साथ यह वन हेल्थ कैंप आयोजित किया गया।

वन हेल्थ कैंप का उद्घाटन डॉ. योगेश शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुपालन विभाग, उत्तराखंड द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. हीरा राम, प्रधान वैज्ञानिक, आईवीआरआई, डॉ. योगेश बहुरुपी, एसोसिएट प्रोफेसर, एम्स ऋषिकेष, डॉ. सुबोध कुमार जोशी, स्वास्थ्य अधीक्षक बहाराबाद, डॉ. राकेश नौटियाल, पशु चिकित्सा अधिकारी, राजाजी टाइगर रिजर्व शामिल हुए।

संबंधित पोस्ट

News

मंगलवार को किसानों पर आंसू गैस छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस, समाजवादी...

समाचार

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब ई-केवाईसी के लिए देश के कई गांवों में कैम्प लगाने जा...

कृषि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 16 वीं किस्त जारी करने की तैयारी है। ऐसे में किसानों के लिए एक जरूरी सूचना...

News

सोमवार को किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता फेल होने के बाद, मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे...