Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

समाचार

दून अस्पताल में दो मरीजों के घुटनों का सफल ट्रांसप्लांट

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो मरीजों के घुटनों का सफल प्रत्यारोपण

घुटनों की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घुटनों के ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो गई है। यहां के अस्थि रोग विशेषज्ञों ने दो दिन के भीतर दो मरीजों के घुटनों को ट्रांसप्लांट किया। घुटनों के ट्रांसप्लांट की सुविधा देने वाला दून मेडिकल कॉलेज प्रदेश सरकार का पहला अस्पताल है।

घुटनों के ट्रांसप्लांट पर प्राइवेट अस्पतालों में जहां लाखों रुपये खर्च आता है वहीं, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में ट्रांसप्लांट किया गया है। दून हॉस्पिटल में इस सुविधा के शुरू होने से घुटनों के दर्द से पीड़ित मरीजों को राहत मिलेगी।

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घुटनों का पहला ट्रांसप्लांट 63 वर्षीय अबरार हसन नाम के मरीज का एचओडी डॉ. अनिल जोशी, विशेषज्ञ डॉ. पवनीश लोहान, डॉ. इंद्रजीत भौमिक, डॉ. शशांक सिंह और डॉ. निशांत की टीम ने मंगलवार को किया। बुधवार को घुटने का दूसरा सफल प्रत्यारोपण वरिष्ठ सर्जन डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. संदीप रमोला, डॉ. अक्षत मित्तल, डॉ. मानवेंद्र और डॉ. आदित्य की टीम ने किया। उन्होंने 67 वर्षीय मरीज हूरबानो के घुटने को ट्रांसप्लांट किया।

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सफल प्रत्यारोपण करने वाली टीमों को बधाई दी है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रदेश का पहला सरकारी हॉस्पिटल है, जहां घुटनों के प्रत्यारोपण की सुविधा मिल रही है। 

संबंधित पोस्ट

संघर्ष

ऐतिहासिक किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के बाद से किसान नेता राकेश टिकैत घर नहीं बैठे। वे लगातार देश भर में घूमकर किसानों...

पहल

ग्रामीण महिलाओं के साथ कोऑपरेटिव और MSME के जरिए उद्यमिता की नई उड़ान भरने की तैयारी 

संघर्ष

संयुक्त किसान मोर्चा, राजस्थान के जयपुर में हुए राज्य सम्मेलन में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति और भावी आंदोलन की रूपरेखा तय...

नीति

उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चल रहा है। पहाड़ के शांत कस्बों में ध्वस्त मकानों का मलबा...