Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

पर्यावरण

जोशीमठ संकट के बीच चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, पहले दिन 31 हजार पंजीकरण

जोशीमठ में बढ़ती दरारों के खतरे के बीच चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में पिछले साल से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों की धारण क्षमता को लेकर आशंकाएं जतायी जा रही हैं। पिछले महीने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता (कैरिंग कैपेसिटी) का सर्वे कराने का ऐलान किया था।

इस बीच, चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। पहले दिन 31 हजार यात्रियों ने केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में बंपर बुकिंग हुई है। पिछले 4 दिनों में ढाई करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा में पिछले साल का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद जतायी है। उन्होंने अधिकारियों को पिछले साल की कमियों को दूर करने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं।

यात्रियों का कोटा बढ़ाने की तैयारी

पर्यटन विभाग चारों धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाना चाहता है, ताकि ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकें। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार, बदरीनाथ में 15 हजार से बढ़ाकर 18 हजार, गंगोत्री में 7 हजार से बढ़ाकर 9 हजार और यमुनोत्री में 4 हजार से बढ़ाकर छह हजार करने का प्रस्ताव है। हालांकि, तीर्थ पुरोहितों की आपत्ति के चलते इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बद्रीनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए बीआरओ की एक टीम जोशीमठ में रहेगी। यदि जोशीमठ में सड़कों में दरार या कोई अन्य समस्याएं आती हैं, तो उनका शीघ्र ट्रीटमेंट किया जायेगा। यात्रा के सफल संचालन के लिए जोशीमठ में आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को सख्त निर्देश दिये हैं और अधिकारियों को धरातल पर जाकर निगरानी करने को कहा है।

बदरीनाथ हाईवे में नई दरारें!

एक ओर जहां चारधाम यात्रा में नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है, वहीं बदरीनाथ हाईवे पर नई दरारें दिखने से चिंता बढ़ गई है। पहले से आई दरारें चौड़ी हो रही हैं। जोशीमठ से मारवाड़ी के बीच कई जगह दरारें देखी गई हैं। रेलवे गेस्ट हाउस के पास करीब 10 मीटर गहरा गड्ढा हो गया, जिसे पत्थर और कंंक्रीट से भरा गया। पीडब्ल्यूडी और बीआरओ की टीम दरारों को भरने में जुटी है, लेकिन ये फौरी उपाय हैं। भू-धंसाव की समस्या का पुख्ता उपाय अभी तक विशेषज्ञ संस्थान भी नहीं तलाश पाए हैं।

नीतिगत मामलों के जानकार अनूप नौटियाल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के संख्या के नए रिकॉर्ड बनाने की बजाय धारण क्षमता का ध्यान रखने पर जोर देते हैं। उनका कहना है कि बदरीनाथ हाईवे में नई दरारों का दिखना चिंताजनक है। चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन के लिए केंद्र और राज्य सरकार को तत्काल कदम उठाने होंगे।

पिछले साल चारधाम यात्रा में 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे। इस साल यह आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच सकता है। लाखों की तादाद में वाहन भी पहुंचेंगे। पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील हिमालय क्षेत्र में इतनी बड़ी तादाद में यात्रियों के पहुंचने को लेकर तमाम आशंकाएं जतायी जा रही हैं। खासकर संकटग्रस्त जोशीमठ से गुजरने वाली बदरीनाथ यात्रा को लेकर चिंता है। लेकिन लगता नहीं है कि जोठीमठ आपदा से कोई बड़ा सबक लिया है। जबकि खुद सीएम धामी इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय के साथ आगे बढ़ाने बात करते हैं।

सरकार का जोर चारधाम में यात्रियों की संख्या सीमित करने की बजाय बेहतर व्यवस्थाएं बनाने पर है। इसलिए पहले से यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य सचिव एसएस संधु ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की जानकारी दी है।

चारधाम यात्रा के लिए 4 तरीकों से पंजीकरण करा सकते हैं
पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in
व्हाट्सअप नंबर 8394833833
टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये 
टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल ऐप


संबंधित पोस्ट

News

मंगलवार को किसानों पर आंसू गैस छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस, समाजवादी...

समाचार

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब ई-केवाईसी के लिए देश के कई गांवों में कैम्प लगाने जा...

कृषि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 16 वीं किस्त जारी करने की तैयारी है। ऐसे में किसानों के लिए एक जरूरी सूचना...

News

सोमवार को किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता फेल होने के बाद, मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे...