Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

मंथन

जन आंदोलन से बने राज्य में वीआईपी कल्चर हावी, हूटर पर उठे सवाल

सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने उठाया खाली सड़कों पर हूटर बजाने पर सवाल, डीजीपी ने दिए अनावश्‍यक हूटर का प्रयोग न करने के निर्देश

देहरादून। पर्वतीय क्षेत्रों में माननीयों और पुलिस की गाड़ियों के हूटरों का शोर न केवल पहाड़ की शांति भंग कर रहा है तो वहीं शहरों में भी वीआईपी कल्‍चर ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। पहाड़ों में बजने वाले सायरन ना केवल रास्ते चलते लोगों को परेशान करते हैं बल्कि वन्यजीवों पर भी इस ध्वनि प्रदूषण का बुरा असर पड़ रहा है। कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों से लेकर जिला पंचायत अध्यक्षों, सदस्यों यहां तक कि नेताओं के खासमखास छुटभैया भी पहाड़ों में हूटर बजाते हुए घूमते रहते हैं।

इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया है कि पहाड़ की खाली सड़कों पर आप लोग क्यों हूटर बजाते हैं? वीआईपी या मंत्री जी को ऐसी क्या इमरजेंसी है? आप क्यों आम पब्लिक को डिस्टर्ब कर रहे हैं और ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं? उत्‍तराखंड पुलिस को इस सिस्टम को बंद करना चाहिए, ये गलत प्रैक्टिस है।

अनावश्यक हूटर के प्रयोग पर सख्‍ती दिखाते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जनपद प्रभारियों को पुलिस वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों में अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रायः देखने में आया है कि पुलिस के वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों एवं खाली सड़कों पर भी अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ता है। इसलिए सभी जनपद प्रभारियों को अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग न किये जाने हेतु निर्देशित किया है।

राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती का कहना है कि शहादतों और आंदोलनों के बाद मिले इस राज्य में वीआईपी कल्चर बुरी तरह से हावी हो रहा है। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर माननीयों की गाड़ियों के हूटर की आवाज सुनाई देती है। अलग उत्‍तराखंड राज्य हमने इसलिए तो नहीं मांगा था कि वीआईपी लोगों की मनमानी चले। चौक चौराहों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी भी सायरन की आवाज सुन कर हड़बड़ा जाते हैं कि कहीं कोई वीआईपी तो जाम में नहीं फंस गया है। वहीं वीआईपी वाहनों और एंबुलेंस के सायरन की आवाज एक जैसी होने के कारण लोगों को पता नहीं चल पाता है कि कौन-सी गाड़ी का सायरन बज रहा है। कई बार माननीयों के वाहन खाली भी होंगे तो उनके चालक रौब गांठने के चक्कर में खाली सड़कों पर भी बेवजह हूटर बजाते हुए जाते हैं। राज्‍य को इस अपसंस्‍कृति से बचाने की जरूरत है।

उत्‍तराखंड राज्‍य का निर्माण भले ही जन आंदोलन की कोख से हुआ, लेकिन वीआईपी कल्चर राज्‍य में गहरी जड़ें पकड़ चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री मेज (सेनि) भुवन चंद्र खंडूड़ी ने इस वीआईपी कल्चर पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया था। उन्‍होंने हूटरों और लंबे काफीले पर सख्ती कर दी थी जिसके बाद मंत्रियों और विधायकों के वाहनों में हूटर बजना लगभग बंद हो गया था। लेकिन सरकार बदलते ही वीआईपी कल्चर फिर से हावी हो गया। अब तो भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की, मंत्रियों से लेकर निगमों के अध्यक्ष, आयोगों के अध्यक्ष सदस्य तक वीआईपी हनक में रहते हैं।

संबंधित पोस्ट

News

मंगलवार को किसानों पर आंसू गैस छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस, समाजवादी...

समाचार

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब ई-केवाईसी के लिए देश के कई गांवों में कैम्प लगाने जा...

कृषि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 16 वीं किस्त जारी करने की तैयारी है। ऐसे में किसानों के लिए एक जरूरी सूचना...

News

सोमवार को किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता फेल होने के बाद, मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे...