Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

समाचार

‘द अर्टिगो रेजीडेंसी’ के फ्लैटों की बिक्री पर उत्‍तराखंड रेरा की रोक

जिलाधिकारी देहरादून से फ्लैटों की रजिस्‍ट्री पर अगले आदेश तक रोक लगाने को कहा गया है

अवैध रियल एस्‍टेट परियोजनाओं पर सख्‍ती पर दिखाते हुए उत्‍तराखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) नियम-कायदों को ताक पर रखने वाले बिल्‍डरों के खिलाफ शिकंजा कस रहा है। अब प्राधिकरण ने एस.ए. बिल्‍टटेक द्वारा मालसी में विकसित की ‘द अर्टिगो रेजीडेंसी’ परियोजना के फ्लैटों की बिक्री पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। उत्‍तराखंड रेरा के सदस्‍य नरेश सी. मठपाल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस परियोजना के पंजीकरण की वैधता 31 मार्च 2019 को समाप्‍त हो जाने के परिणामस्‍वरूप यह रोक लगाई गई है। अत: कोई भी व्‍यक्‍ति इस रियल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट में फ्लैटों के क्रय-विक्रय हेतु एस.ए. बिल्‍टटेक के साथ किसी भी प्रकार का वित्‍तीय लेन-देन करने पर इसमें निहित जोखिम के लिए खुद जिम्‍मेदार होगा।  

इस मामले में प्राधिकरण द्वारा 16 नवंबर को पारित आदेश की सूचना जिलाधिकारी देहरादून को देते हुए उक्‍त परियोजना के फ्लैटों की रजिस्‍ट्री पर अगले आदेश तक रोक लगाने को कहा गया है। हाल के महीनों में उत्‍तराखंड रेरा द्वारा नियम-कायदों का उल्‍लंघन करने वाले कई बिल्‍डरों के खिलाफ आदेश जारी किए गये हैं। पिछले महीने रियल एस्टेट कंपनी रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक करोड़ 71 लाख 88 हजार 24 सौ रुपये की आरसी जारी की थी। यह कार्रवाई समय पर फ्लैट मुहैया नहीं कराने पर हुई थी।

प्राधिकरण के सदस्‍य नरेश सी. मठपाल का कहना है कि उपभोक्‍ताओं के हितों को ध्‍यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं। रियल एस्टेट उद्योग में ग्राहकों और निवेशकों के विश्वास को बहाल करने के लिए रेरा की स्‍थापना की गई थी। इस बारे में उपभोक्‍ताओं को भी जागरूक होने की आवश्‍यकता है। 

संबंधित पोस्ट

News

मंगलवार को किसानों पर आंसू गैस छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस, समाजवादी...

News

सोमवार को किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता फेल होने के बाद, मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे...

News

हरियाणा में रबी सीजन के दौरान राज्य सरकार किसानों से सरसों, चना, सूरजमुखी, समर मूंग की खरीद एमएसपी पर करेगी। इसके अलावा सरकार मार्च...

News

किसानों के 13 फरवरी को होने वाले दिल्ली मार्च को रोकने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम ने सोमवार शाम चंडीगढ़ पहुंच गई...