Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

समाचार

ऋषिकेश सहित 20 शहरों में जिओ 5जी लॉन्च

उत्तराखंड में ऋषिकेश, हल्द्वानी-काठगोदाम और रुद्रपुर में रिलायंस जिओ की 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। इससे पहले देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में जिओ 5ली सेवा लॉन्च हो चुकी है। मंगलवार को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जिओ की 5जी सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन पर तेजी से बढ़ रहा है। उत्तराखंड के विकास में जिओ ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों तक डेटा नेटवर्क पहुंचाने के लिए जिओ की सराहना करते हुए डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि चारों धाम और श्री हेमकुंड साहिब तक नेटवर्क पहुंचाने वाला जिओ एकमात्र ऑपरेटर है। पिछले साल जिओ ने सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा मार्ग पर भी अपनी सेवाएं शुरू कर दी, जिसका लाभ यात्रियों को मिला। आगामी चारधाम यात्रा और जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर ऋषिकेश में 5जी सेवाओं की शुरुआत उपयोगी साबित होगी।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिओ के स्टेट हेड गौरव आनंद, स्टेट सेल्स हेड हितेश उनदाविया तथा जेसी हेड विश्वजीत सिंह मौजूद रहे।

अब तक 257 शहरों में जिओ 5जी शुरू

रिलायंस जिओ ने अब तक देश के 277 शहरों में 5ली सेवा लॉन्च कर दी है। मंगलवार को 20 नए शहरों में 5जी की शुरुआत की गई। इनमें उत्तराखंड के तीन शहर ऋषिकेश, हल्द्वानी और रुद्रपुर शामिल हैं। जिओ वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को 5जी सेवा की पेशकश की जा रही है। इसके लिए 5जी सपोर्टेड फोन होना चाहिए। कंपनी का दावा है कि इस साल के आखिर तक देश भर में 5जी सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

News

मंगलवार को किसानों पर आंसू गैस छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस, समाजवादी...

समाचार

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब ई-केवाईसी के लिए देश के कई गांवों में कैम्प लगाने जा...

News

सोमवार को किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता फेल होने के बाद, मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे...

News

हरियाणा में रबी सीजन के दौरान राज्य सरकार किसानों से सरसों, चना, सूरजमुखी, समर मूंग की खरीद एमएसपी पर करेगी। इसके अलावा सरकार मार्च...