Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

नीति

PM Kisan के कहां गए 3 करोड़ लाभार्थी, जिन्हें अब नहीं मिल रहा है पैसा

f 96% ± 4%
Photo by Gowtham AGM on Unsplash

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। किसानों की संख्या में कमी का आलम यह है कि पिछले 15 महीने में लाभार्थियों की संख्या में 30 फीसदी की कमी आई है। एक समय योजना के लाभार्थियों की संख्या 11 करोड़ तक पहुंच गई थी। लेकिन 15 वीं किस्त की रकम केवल 8 करोड़ किसानों तक पहुंची। आंकड़ों से साफ है कि करीब 3 करोड़ किसान जो कभी योजना का लाभ पा रहे थे, उन्हें 15 वीं किस्त की रकम नहीं मिली है। सवाल उठता है कि ये 3 करोड़ किसान कहां चले गए और उन्हें योजना का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये की राशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में मिलती है।

कहां गए 3 करोड़ किसान

पीएम किसान पोर्टल के अनुसार वित वर्ष 2022-23 के दौरान अप्रैल से जुलाई की अवधि की जब किस्त जारी की गई थी, तो उस वक्त 11.27 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला था। लेकिन इस बार जब 15 वीं किस्त भेजी गई तो यह करीब 8 करोड़ किसानों को मिला है। किस्त अटकने की बड़ी वजह ई-केवाईसी का नहीं होना है। सरकार ने शुरू में ई-केवाईसी अनिवार्य नहीं की थी। लेकिन अब अगर किसी किसान ने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो उसे पैसा नहीं मिलेगा। इसकी वजह से बहुत से किसानों की किस्त अटक रही है। और लाभार्थियों की संख्या घट रही है। इसके अलावा शुरुआत में कई ऐसे किसानों को भी योजना का लाभ मिला, जो तय गाइडलाइन के अनुसार पात्र नहीं थे। सरकार की गाइडलाइन आने के बाद कई किसान योजना से बाहर हो गए।

ई-केवाईसी जरूर कराएं

अगर 15वीं किस्त की रकम खाते में नहीं आई है, तो किसानों को सबसे पहले लाभार्थी लिस्ट में पहले नाम चेक करना चाहिए। और अगर लिस्ट में नाम नहीं है या ई-केवीसी पेंडिंग दिखा रहा है तो स्कीम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराएं। बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार नंबर वगैरह जैसी जानकारियां आपको चेक कर लेनी चाहिए। अगर इनमें थोड़ी सी भी गड़बड़ी होती है, तो किस्त का पैसा अटक जाता है है। इसके अलावा किसानों का अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। साथ ही पीएम किसान योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होता है और ई-केवाआईसी कराना होता है। ई-केवाआईसी ऑनपोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर से कराई जा सकती है।

यहां करें शिकायत

पीएम किसान योजना से संबंधित कोई शिकायत है तो आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क करें। इसके अलावा पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर भी हैं। इनमें 155261, 1800115526 और 011-23381092 शामिल हैं। यहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

संबंधित पोस्ट

News

मंगलवार को किसानों पर आंसू गैस छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस, समाजवादी...

समाचार

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब ई-केवाईसी के लिए देश के कई गांवों में कैम्प लगाने जा...

कृषि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 16 वीं किस्त जारी करने की तैयारी है। ऐसे में किसानों के लिए एक जरूरी सूचना...

News

सोमवार को किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता फेल होने के बाद, मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे...