Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

News

RBI ने 4 सहकारी बैंकों पर लगाया जुर्माना, लोन देने से लेकर खाते में की गड़बड़ियां

रिजर्व बैंक ने चार सहकारी बैंकों पर जुर्माना ठोक दिया है। केंद्रीय बैंक ने नासिक मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सांगली सहकारी बैंक लिमिटेड, पुदुक्कोट्टई को-ऑपरेटिव टाउन बैंक लिमिटेड पर जुर्माना लगाया है। जबकि एनबीएफसी सैपर्स फाइनेंस एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड भी कार्रवाई की गई है। आरबीआई ने इन कोऑपरेटिव बैंक और एनबीएफसी पर नियमों की अनदेखी की वजह से करीब 67 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैय़

सबसे ज्यादा इस बैंक पर लगा जुर्माना

रिजर्व बैंक ने ‘यूसीबी में धोखाधड़ी: निगरानी और रिपोर्टिंग तंत्र में परिवर्तन’ और ‘जमा खातों के रखरखाव’ पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नही करने के लिए नासिक मर्चेंट सहकारी बैंक लिमिटेड पर 48.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने अपनी कार्रवाई में कहा है कि नासिक मर्चेंट के सहकारी बैंक ने धोखाधड़ी के मामलों की रिपोर्ट देरी से की थी । इसके अलावा निष्क्रिय बचत बैंक (एसबी) खातों में न्यूनतम राशि बनाए नहीं रखा था।

इसी तरह मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने ‘जमा पर ब्याज दर’ पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से कार्रवाई की गई है। इसके तहत15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि मेहसाणा शहरी सहकारी बैंक ने अयोग्य ट्रस्टों के बचत बैंक खाते खोले थे, जिनकी पूरी आय आयकर अधिनियम, 1961 के तहत आयकर के भुगतान से मुक्त नहीं थी।

ऐसे ही सांगली सहकारी बैंक लिमिटेड (मुंबई) को ‘निदेशक मंडल-यूसीबी’ पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा 2.00 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। बैंकिंग नियामक ने कहा कि सांगली सहकारी बैंक लिमिटेड ने अपने एक निदेशक के रिश्तेदार को दिए गए ऋण का नवीनीकरण किया था ।

इसी तरह रिजर्व बैंक ने ‘निदेशक मंडल – यूसीबी’ पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन न करने के लिए पुदुक्कोट्टई सहकारी टाउन बैंक लिमिटेड, पुदुक्कोट्टई, तमिलनाडु पर 25,000 का जुर्माना लगाया । बैंक लिमिटेड ने बैंकिंग मानदंडों के विपरीत अपने निदेशकों को लोन दिया था। इसी तरह आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन न करने के लिए सैपर्स फाइनेंस एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता NBFC पर 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

संबंधित पोस्ट

संघर्ष

ऐतिहासिक किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के बाद से किसान नेता राकेश टिकैत घर नहीं बैठे। वे लगातार देश भर में घूमकर किसानों...

पहल

ग्रामीण महिलाओं के साथ कोऑपरेटिव और MSME के जरिए उद्यमिता की नई उड़ान भरने की तैयारी 

संघर्ष

संयुक्त किसान मोर्चा, राजस्थान के जयपुर में हुए राज्य सम्मेलन में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति और भावी आंदोलन की रूपरेखा तय...

नीति

उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चल रहा है। पहाड़ के शांत कस्बों में ध्वस्त मकानों का मलबा...