राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद (COSAMB) और गोवा राज्य कृषि विपणन बोर्ड आगामी 19-21 जून को गोवा में “ई-एनएएमः परिचालन कठिनाइयों और अवसरों” पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं। इस सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी करेंगे जो वर्तमान में COSAMB के अध्यक्ष हैं। सम्मेलन की मेजबानी गोवा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (GSAMB) और राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद (COSAMB) द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी।
सम्मेलन में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गोवा आदि राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अवसर पर कृषि अर्थशास्त्री, लघु किसान कृषि-व्यवसाय संघ (SFAC), निजी क्षेत्र और भारत सरकार के प्रतिनिधियों के बीच eNAM के बारे में विस्तृत चर्चा होगी। सम्मेलन का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद पांडुरंग सावंत करेंगे। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गणेश जोशी और विभिन्न राज्य कृषि विपणन बोर्डों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
क्या है eNAM
राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जो एपीएमसी मंडियों को जोड़कर एकीकृत राष्ट्रीय कृषि बाजार बनाता है। बाजारों तक बेहतर पहुंच, पारदर्शी मूल्य निर्धारण और कम लेनदेन लागत के लिए eNAM की शुरुआत की गई थी। आज 27 राज्य और 1361 कृषि उपज मंडियों के 2.45 लाख व्यापारी, 1.09 लाख कमीशन एजेंट, 2761 एफपीओ और 1.75 करोड़ से ज्यादा किसान eNAM से जुड़े हैं।
क्या है COSAMB
यह भारत में राज्य कृषि विपणन बोर्डों के संघ के रूप में कार्य करने वाला राष्ट्रीय स्तर का स्वायत्त निकाय है। इसे राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद (COSAMB) के रूप में जाना जाता है। इसकी स्थापना सन 1988 में हुई थी। वर्तमान में उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी इसके अध्यक्ष हैं।
