उत्तराखंड में उद्यान विभाग के निलंबित निदेशक डॉ. हरमिंदर सिंह बवेजा पर लगे आरोपों की जांच के लिए छह सदस्यों की विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है। एसआईटी का नेतृत्व आईजी, सीआईडी करेंगे। एसआईटी में एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी सीआईडी हल्द्वानी समेत कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
इस बारे में विशेष सचिव रिधिम अग्रवाल की ओर से आदेश जारी किए गये हैं। बवेजा के खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए वित्तीय अनियमितताओं की कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उक्त मामलों का संबंध कई जिलों से है, इसलिए विस्तृत जांच हेतु एसआईटी गठित की गई है।

विभिन्न आरोपों के चलते 12 जून को उद्यान निदेशक डॉ. एचएस बवेजा को निलंबित कर दिया था। उनके खिलाफ नर्सरी के लाइसेंस, पौध व बीज वितरण तथा विभिन्न महोत्सवों के आयोजन में वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप हैं।
