Connect with us

Hi, what are you looking for?

English

News

कृषि श्रमिकों पर महंगाई की मार, नवंबर में 7.37 फीसदी पहुंची, खाने-पीने की चीजों ने किया परेशान

https://www.needpix.com/photo/378294/wheat-fields-punjab-patiala-men-farmer-india-people-field-labor
https://www.needpix.com/photo/378294/wheat-fields-punjab-patiala-men-farmer-india-people-field-labor

महंगाई का असर कृषि क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों पर भी पड़ रहा है। और उनके रोज-मर्रा की जरूरतों पर असर हो रहा है। नवंबर में चावल, गेहूं का आटा, दाल जैसे खाने का समान महंगा होने से कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 7.37 प्रतिशत हो गई। वहीं ग्रामीण श्रमिकों के लिए यह 7.13 प्रतिशत रही।अक्टूबर में कृषि श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति 7.08 प्रतिशत और ग्रामीण श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति 6.92 प्रतिशत थी। महंगाई बढ़ने की प्रमुख वजह खाद्य महंगाई ने सबसे ज्यादा कृषि श्रमिकों का बजट बिगाड़ा है।

क्यों बढ़ रही है महंगाई

श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस साल नवंबर में कृषि श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 12 अंक बढ़कर 1,253 अंक हो गया, जबकि ग्रामीण श्रमिकों के लिए यह 11 अंक बढ़कर 1,262 अंक रहा। चावल, गेहूं आटा, दालें, प्याज, हल्दी, लहसुन, मिश्रित मसाले आदि की कीमतों में बढ़ोतरी इसकी मुख्य वजह रही। कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के सामान्य सूचकांक में बढ़ोतरी में प्रमुख योगदान क्रमशः 10.85 और 10.50 अंक की सीमा तक खाद्य पदार्थों का रहा। इस साल अक्टूबर में दोनों सूचकांक क्रमश: 1,241 अंक और 1,251 अंक थे।

खाद्य महंगाई ज्यादा बढ़ी

बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कृषि श्रमिकों के लिए खाद्य महंगाई 9.38 प्रतिशत रही, जबकि अक्टूबर, 2023 में यह 8.42 प्रतिशत थी। इसी तरह कृषि के लिए खाद्य महंगाई नवंबर, 2022 में 6.19 प्रतिशत थी। बयान के अनुसार, सीपीआई-एएल (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-कृषि श्रमिक) और सीपीआई-आरएल (ग्रामीण श्रमिक) पर आधारित मुद्रास्फीति की दर इस साल नवंबर में क्रमशः 7.37 प्रतिशत और 7.13 प्रतिशत रही।

संबंधित पोस्ट

News

मंगलवार को किसानों पर आंसू गैस छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस, समाजवादी...

समाचार

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब ई-केवाईसी के लिए देश के कई गांवों में कैम्प लगाने जा...

कृषि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 16 वीं किस्त जारी करने की तैयारी है। ऐसे में किसानों के लिए एक जरूरी सूचना...

News

सोमवार को किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता फेल होने के बाद, मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे...